बिलासपुर। नगर निगम ने शहरी क्षेत्र में डेंगू मलेरिया की रोकथाम के लिए आठ नए फागिंग मशीन खरीदी है। इन फागिंग मशीनों के माध्यम से अब नियमित तौर पर सभी वार्डों में सिलसिलेवार दवा का छिड़काव हो सकेगा। इससे शहरी क्षेत्र में मच्छरों का प्रकोप कम हो सकेगा।

मौजूदा स्थिति मंे शहर में डेंगू के मरीज मिल रहे हैं। ऐसे में डेंगू के मामले बढ़ने की आशंका है। वहीं मलेरिया के लार्वा भी शहर के कई क्षेत्रों में मिले हैं। इधर नगर निगम द्वारा वार्डों में सफाई के साथ ही डेंगू, मलेरिया से बचाव के लिए नियंत्रण कार्य करने के साथ लोगों को जागरूक किया जा रहा है। महापौर रामशरण यादव ने बताया कि लेकिन डेंगू नियंत्रण के प्रयासों को अब और भी बढ़ाने की आवश्यकता है।

ऐसे में पुराने के साथ नए वार्डों में दवा के छिड़काव के लिए ही फागिंग मशीन की खरीदी की गई है। इसका उद्धाटन शुक्रवार से ही कर दिया गया है। इन मशीनों का प्रयोग शहर के अलावा निगम में जुड़े नए वार्ड के रूप में शामिल ग्रामीण क्षेत्रों में किया जाएगा। मेयर रामशरण यादव ने बताया कि वार्डों में साफ सफाई के साथ ही मलेरिया, डेंगू के मच्छरों से बचाव के लिए फागिंग मशीन से छिड़काव किया जाएगा।

हर दिन आठ अलग- अलग टीमें बनाकर इन मशीनों को ले जाया जाएगा। वहीं हर दिन एक एक टीम कम से कम चार से पांच वार्डो में छिड़काव का काम करेगी। ऐसे में नियमित दिनों के अंतराल पर वार्डों में छिड़काव करते हुए मच्छरों की संख्या को नियंत्रित किया जा सकेगा।