नई दिल्ली । जन अधिकार पार्टी (लो.) के कांग्रेस में विलय को लेकर कयास तेज हो गए हैं। जाप के सभी प्रकोष्ठ की कमेटियां भंग किए जाने के बाद संभावना जताई जा रही है कि जल्द पार्टी का विलय कांग्रेस में हो सकता है। जाप के प्रदेश अध्यक्ष राघवेंद्र कुशवाहा ने गुरुवार को पार्टी की सभी कमिटियों को भंग किए जाने की जानकारी दी। बता दें कि पिछले दिनों यह चर्चा जोरों पर थी पर किन्हीं वजहों पर मामला ठंडा पड़ गया था। जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय कोर कमेटी की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार जाप ने गुरुवार को सभी प्रकोष्ठों की तमाम कमेटियों को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है। जाप के प्रदेश अध्यक्ष राघवेंद्र कुशवाहा ने बताया कि आगामी 19 दिसंबर को पटना में राज्य कार्यकारिणी की बैठक होगी। इसमें प्रदेश के सभी पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष, कार्यकारिणी के सदस्य एवं विशेष आमंत्रित सदस्य भाग लेंगे। राजनीतिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण इस बैठक में पार्टी के सभी राष्ट्रीय पदाधिकारीयों को आमंत्रित किया गया है।
कांग्रेस में होगा जनाधिकार पार्टी का विलय प्रकोष्ठों की कमेटियां भंग
आपके विचार
पाठको की राय