न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर क्रिस केर्न्स को नहीं पता कि वह फिर कभी चल पाएंगे या नहीं, लेकिन वह खुद को भाग्यशाली मानते है कि जानलेवा सर्जरी के बाद भी जिंदा हैं। उनके कमर का निचला हिस्सा हालांकि लकवाग्रस्त हो गया है। तीन महीने पहले उनकी हार्ट सर्जरी की गई, जिसके बाद उन्हें कई और सर्जरी से गुजरना पड़ा। इस दौरान उनको वेंटिलेटर पर भी रखा गया था। इस बीच 'स्पाइनल स्ट्रोक' के कारण उनके शरीर का निचला हिस्सा लकवाग्रस्त हो गया।

यह 51 वर्षीय पूर्व खिलाड़ी उबरने की कोशिश कर रहा है। वह सर्जरी के चार महीने बाद कैनबरा यूनिवर्सिटी के हॉस्पिटल में एक खास रिहैब में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। उन्होंने कहा, 'मुझे पता नहीं है कि मैं फिर से कभी चल पाऊंगा या नहीं, मैंने इस स्थिति से समझौता कर लिया है।' उन्होंने कहा, 'अब यह समझने की जरूरत है कि मैं व्हीलचेयर की मदद से एक कम्प्लीट और खुशी से भरा जीवन जी सकता हूं लेकिन इसके साथ सामंजस्य बैठाना थोड़ा अलग होगा।'

अपने समय के बेस्ट ऑलराउंडर खिलाड़ियों में से एक केर्न्स ने न्यूजीलैंड के लिए 62 टेस्ट, 215 वनडे और दो टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं। पूर्व खिलाड़ी ने कहा, 'मेरी चोट (बीमारी) को 14 सप्ताह हो चुके हैं और जब मैं पीछे मुड़कर देखता हूं तो ऐसा लगता है जैसे मैं पूरी जिंदगी इसे झेल रहा हूं। मुझे उन आठ-नौ दिनों के बारे में कुछ पता नहीं जब मेरी चार 'ओपन हार्ट सर्जरी ' हुई थी।'