मैनपुरी| रात डीसीएम के टायर बदल रहे चालक और उसके साथी को अज्ञात रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। बस की टक्कर से एक की मौके पर ही मौत हो गई तथा दूसरे ने सैफई मेडिकल कॉलेज ले जाते समय दम तोड़ दिया। घटना की खबर पाकर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। घटना की जानकारी मिलते ही मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है।
सीतापुर जनपद के महोली थाना क्षेत्र के ग्राम नरहरा निवासी 28 वर्षीय रूपेंद्र पुत्र रामदास अपनी डीसीएम में गुड़ लादकर आगरा जा रहा था। रात 8:30 बजे के करीब बेवर कस्बे में चलते समय डीसीएम के टायरों में आग लग गई। रूपेंद्र ने डीसीएम रोककर आग बुझाई और खराब हुए डीसीएम के टायर को बदलने लगा। पास में ही उसके साथ आया गुड़ विक्रेता का मुनीम 29 वर्षीय आदित्य गुप्ता पुत्र राम रतन गुप्ता भी खड़ा था। तभी तेज रफ्तार रोडवेज बस ने दोनों को टक्कर मार दी। जिससे आदित्य की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा डीसीएम चालक रूपेंद्र ने सैफई मेडिकल कॉलेज ले जाते समय दम तोड़ दिया।मैनपुरी से और रोडवेज बस की टक्कर से डीसीएम चालक सहित दो की मौत शवों को देखते ही परिजनों में मचा कोहराम
घटना की खबर पाकर थाना प्रभारी बेवर सुरेश चंद शर्मा ने मामले की जानकारी जुटाई और परिजनों को घटना की खबर दे दी। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लिया और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। घटना के संबंध में पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली है। पुलिस की सूचना पर दोनों मृतकों के परिजन भी जिला अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंच गए। मृतकों के शवों को देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया। रूपेंद्र एक बच्चे का तथा आदित्य तीन बच्चों का पिता था। सभी का रो रोकर बुरा हाल है।
रोडवेज बस की टक्कर से डीसीएम चालक सहित दो की मौत
आपके विचार
पाठको की राय