गाजीपुर । केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने तीनों कृषि कानूनों को वापस ले लिया है. संसद में कानूनी वापसी का बिल भी पास हो चुका है. बावजूद इसके किसान एमएसपी जैसी कई मांगों को लेकर अभी भी दिल्ली के गाजीपुर, टिकरी और सिंघु बोर्डर पर जमे हुए हैं. इस बीच आज किसान नेता राकेश टिकैत का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों को लाठी चलाना सिखा रहे हैं. आंदोलनकारी किसानों की घर वापसी पर संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक होनी है. राकेश टिकैत ने बातचीत की. राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार ने तीनों कानून वापस ले लिए हैं, लेकिन अभी भी हमारे बहुत सारे मुद्दे बाकी हैं. उन्होंने कहा कि एमएसपी पर भारत सरकार साफ जवाब दे कि किसानों को इससे फायदा है या नहीं.  सरकार को इसको लेकर कानून बनाना ही होगा. इतने लंबे आंदोलन सरकार की गलत नीति से चलते हैं. टिकैत ने आगे कहाये आंदोलन किसी की वजह से नहीं है. ना पक्ष ना विपक्ष. मैं उन किसानों को छोड़कर नहीं जाउंगा, जिनपर मामले दर्ज हैं. संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) की जिम्मेदारी है कि वह सरकार से हर मुद्दे पर बात करे.