टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का कहना है कि अनुभवी विकेटकीपर रिद्धिमान साहा मुंबई टेस्ट के लिए फिट हैं। वह गर्दन की चोट से उबर चुके हैं। कानपुर टेस्ट मैच के तीसरे दिन उनकी गर्दन में चोट लग गई थी। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने अनुभवी विकेटकीपर रिद्धिमान साहा को लेकर बयान दिया है। उन्होंने गुरुवार को मुंबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच की पूर्व संध्या पर कहा कि साहा गर्दन की चोट से उबर चुके हैं। वह वानखेड़े में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने के लिए फिट हैं। कानपुर टेस्ट मैच के दौरान साहा की गर्दन में चोट लग गई थी जिसके चलते केएस भरत ने विकेटकीपिंग की थी।

 विराट कोहली ने मुंबई में कहा, रिद्धिमान साहा अब फिट हैं, वह अपनी गर्दन की चोट से उबर चुके हैं, हम मौसम और पिच की स्थिति के आधार पर थोड़ी चर्चा करेंगे जिसके बाद कॉम्बिनेशन के बारे में सोचेंगे।

भारत और ऩ्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला गया। टेस्ट मैच के तीसरे दिन साहा की गर्दन में चोट लग गई। इसके बाद उनकी जगह केएस भरत ने विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाली थी। इस दौरान भरत ने शानदार विकेटकीपिंग करते हुए तीन कैच लिए। जिसमें आर अश्विन की गेंद पर विल यंग का कैच एक दर्शनीय कैच लपका था।

कानपुर टेस्ट की पहली पारी में असफल रहने वाले रिद्धिमान साहा ने दूसरी पारी में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हूए नाबाद 61 रन बनाए थे। उन्होंने यह पारी उस समय खेली जब भारतीय टीम दूसरी पारी में न्यूजीलैंड के आगे संघर्ष कर रही थी। उनके अलावा पहली इनिंग्स में शतक लगाने वाले श्रेयस अय्यर ने दूसरी पारी में 65 रन बनाए थे। इन दोनों बल्लेबाजों के चलते भारत दूसरी पारी में सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचनने में सफल रहा था।