मुंबई : भारत के पूर्व कप्तान अजित वाडेकर का मानना है कि अजिंक्य रहाणे एकमात्र भारतीय बल्लेबाज हैं जिनकी तकनीक आईपीएल जैसी ताबड़तोड़ टी20 लीग में भी लगभग परफेक्ट है।
वाडेकर ने कल रात सचिन तेंदुलकर के 42वें जन्मदिन के मौके पर लीजैंड्स क्लब में दिये संबोधन में रहाणे की तारीफ करते हुए कहा कि आईपीएल में तकनीकी रूप से सही बल्लेबाज देखने को नहीं मिलते लेकिन मेरे जेहन में एक ही नाम आता है , अजिंक्य रहाणे ।’’
उन्होंने कहा कि उसे पता है कि टी20 क्रिकेट कैसे खेलना है। उसका डिफेंस बहुत अच्छा है और प्रतिभा के साथ उसका मिजाज भी सकारात्मक है । अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उसका कैरियर बहुत लंबा होगा।’’ पूर्व टेस्ट क्रिकेटर माधव आप्टे ने कहा कि टी20 प्रारूप के चलते पुरानी तकनीकों पर आधुनिक संदर्भों में पुनर्विचार करना होगा। उन्होंने कहा कि आधुनिक दौर में तकनीकी की पुर्नव्याव्या करनी होगी । बल्ला पीछे से आ रहा है या सीधा, अब यह मायने नहीं रखता। विजय मर्चेंट, वीनू मांकड़ या विजय हजारे जैसी शास्त्रीय तकनीक अब बेमानी हो गई है ।’’