भोपाल : गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने नागरिकों से मास्क लगाने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि अभी कोरोना का प्रकोप पूर्णत: समाप्त नहीं हुआ है। सभी नागरिक कोरोना से स्वयं, परिवार और समाज के बचाव के लिये अनिवार्य रूप से मास्क लगायें। डॉ. मिश्रा ने गुरुवार को पुलिस के "नो मास्क-नो मूवमेंट'' अभियान का शुभारंभ किया।
गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने नूतन कॉलेज लिंक रोड नं.-2 पर अभियान का शुभारंभ कर सिटी बस में सफर कर रहे यात्रियों से मास्क पहनने का अनुरोध किया। उन्होंने बगैर मास्क के आवागमन कर रहे यात्रियों को मास्क पहनाये। डॉ. मिश्रा ने नूतन कॉलेज चौराहे पर नागरिकों को गुलाब के फूल भेंट कर मास्क लगाने की अपील की। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिये हमें अभी भी निरंतर सावधानी रखनी है।
डॉ. मिश्रा ने कहा कि पुलिस द्वारा आगामी 3 दिनों तक सतत नो मास्क-नो मूवमेंट अभियान चलाया जायेगा। अभियान में की जाने वाली गतिविधियों से जनता को संक्रमण के प्रति जागरूक, सजग और सतर्क किया जायेगा।