नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण की समस्या को लेकर दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court on Air Pollution) गुरुवार को सुनवाई की और दिल्ली सरकार को फटकार लगाते हुए सवाल किया कि प्रदूषण के बीच स्कूल (Delhi School) क्यों खोले गए. कोर्ट ने दिल्ली सरकार से पूछा कि जब आपने अपने कर्मचारियों के लिए वर्क फ्रॉम होम (Work from Home) लागू किया है तो फिर बच्चों को स्कूल जाने के लिए क्यों मजबूर किया जा रहा है.
3-4 साल के बच्चे जा रहे हैं स्कूल: सीजेआई
चीफ जस्टिस एनवी रमना (NV Ramana) ने आपत्ति जताई और कहा कि 3-4 साल के बच्चे स्कूल जा रहे हैं. उन्होंने दिल्ली सरकार को फटकार लगाते हुए सवाल किया कि आपने स्कूल नहीं बंद किए. अखबरों में आ रहा है कि छोटे बच्चे अभी भी स्कूल जा रहे हैं. आप कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम करा रहे हैं और बच्चे स्कूल भेजे जा रहे हैं.