भिलाई। दुर्ग के आकाश साहू हत्याकांड का पर्दाफाश हो गया। पुरानी रंजिश के चलते पांच युवकों ने मिलकर आकाश की हत्या की थी। सीसी टीवी फुटेज के आधार पर आरोपितों का सुराग मिला। जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपितों को गिरप्तार किया।
पत्रवार्ता में पुलिस ने बताया कि पेट्रोल छिड़क कर आग लगा देने की धमकी के कारण आरोपितों हत्याकांड की साजिश रची थी। पुलिस ने 45 से अधिक स्थानों के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला और गठित 6 टीम की तहकीकात के बाद मास्टर माइंड सुजीत मौर्या सहित कुल पांच आरोपितो को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने मृतक को शराब पिलाने के बहाने अपने साथ गाड़ी में बैठाकर उरला शराब भट्टी ले गए और शराब पिलाकर धोखे से पहला वार करने के बाद लोहे के चाकू से हमलाकर हत्या कर दी। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त लोहे का चाकू व दो बाइक जब्त किया है।
एसएसपी बद्रीनारायण मीणा व एएसपी सिटी संजय ध्रुव ने बताया कि आठ नवंबर को सूचना मिली थी कि देशी शराब भट्टी ट्रांसपोर्ट नगर दुर्ग के पास एक अज्ञात व्यक्ति की लाश पड़ी है। जिसे जानवर नोंच रहे हैं। तत्काल पुलिस टीम मौके पर मौका मुआयना किया। अज्ञात आरोपितों के विरूद्ध हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
जांच अलग-अलग छह टीमें गठित कर टीम ने महत्वपूर्ण जानकारी संकलन कर घटना स्थल के आस पास आवागमन के संभावित सभी रास्तों पर लगे सीसीटीवी को चिन्हित कर फुटेज खंगाला गया। मृतक के शरीर में बने टैटू एवं शरीर में पहने हुये कपड़ों से अज्ञात मृतक की पहचान आकाश साहू के रूप में की गई थी। मृतक के परिजनों एवं दोस्तों से पूछताछ की गई। इसके अलावा सभी पहलूओं की बारिकी से जांच कर पूछताछ की गई।
सीन रिक्रियेट कर पूछताछ पर मिले संदेही सुजीत मौर्या (23 ) निवासी आवास उरला,सुधीर मौर्या (29 ) निवासी बाम्बे आवास उरला दुर्ग, दीपक विश्वकर्मा (23) निवासी बाम्बे आवास उरला दुर्ग, शुभम उर्फ मोनू शाह (21) निवासी रेलवे कालोनी दुर्ग व राजकुमार शाह (30) निवासी रेलवे कालोनी दुर्ग को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ पर आरोपितों पांच नवंबर को मृतक आकाश साहू ने पेट्रोल छिड़ककर आग लगा देने की धमकी देने की बात को लेकर आरोपितों का विवाद हुआ।
इसी वाद विवाद को लेकर आरोपीगण ने आकाश साहू को मोटर सायकल में बिठाकर शराब पिलाने के बहाने ट्रांसपोर्ट नगर दुर्ग ले जाकर आकाश साहू के गले में चाकू से वार कर ,हाथ मुक्का से मारपीट कर तथा पैर से मार-मार कर हत्या कर स्वीकार किया।