निर्देशक एसएस राजामौली की फिल्म का इंतजार लोग उसी बेसब्री के साथ कर रहे हैं जैसे बाहुबली के लिए कर रहे थे। बाहुबली सीरीज के बाद लोगों को राजामौली की आरआरआर से भी उसी स्तर की उम्मीद है। फिल्म सात जनवरी 2022 को रिलीज होने वाली है। इसके ट्रेलर को लेकर फैंस इंतजार कर रहे हैं, लेकिन अब उनके लिए एक बुरी खबर है।
ट्रेलर की झलक देखने के लिए तीन दिसंबर का इंतजार कर रहे दर्शकों को अब थोड़ी और प्रतीक्षा करनी पड़ेगी। फिल्म के सोशल मीडिया एकाउंट के जरिए मिली जानकारी के अनुसार अब यह ट्रेलर तीन दिसंबर को नहीं आएगा।
आरआरआर मूवी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर बताया गया कि अपरिहार्य कारणों से फिल्म का ट्रेलर तीन दिसंबर को रिलीज नहीं किया जाएगा। जल्द ही नई तारीख की घोषणा की जाएगी। इस ट्वीट के बाद से फैंस थोड़े निराश हो गए हैं।
इस रिलीज के पोस्टपोन होने की कोई आधिकारिक वजह तो नहीं बताई गई है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इसका संबंध तेलुगु के दिग्गज गीतकार श्रीवेनेला सीताराम शास्त्री के निधन से हो सकता है। लंग कैंसर से जूझ रहे श्रीवेनेला का निधन मंगलवार शाम को हो गया था। इसके बाद से तेलुगु सिनेमा जगत में शोक की लहर है।
फिल्म निर्देशक एसएस राजामौली ने भी उनके निधन पर अफसोस जताया था। उन्होंने श्रीवेनेला के साथ बिताए गए पलों को याद करते हुए कहा था कि उनका निधन मेरे लिए निजी क्षति है।