शादियों का सीजन चल रहा है, जिधर देखो उधर बैंड बाजा और बारात बस यही नजर रहा है। ऐसे में आम लोगों के साथ साथ सेलेब्स भी शादी के बंधन में बंधते नजर रहे हैं। पिछले दिनों बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक तमाम फेमस कलाकारों ने अपने अपने पार्टनर्स के साथ फेरे लिए हमेशा के लिए एक हो गए। ऐसे में एक और मशहूर सेलेब की शादी की तस्वीरें सामने आई हैं, जिसे देख आप भी हैरान हो जाएंगे।

हम बात कर रहे हैं मशहूर सिंगर शाल्मली खोलगडे (Shalmali Kholgade) की। शाल्मली ने बड़ी ही सादगी और शांती के साथ अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड फरहान शेख के साथ ब्याह रचाया है। सिंगर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी की तस्वीरें साझा करते हुए इस बात की जानकारी दी, साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि उनकी शादी की रस्में 22 नवंबर को हुई थीं।