सतना। उत्तर भारत समेत सतना जिले में भी शनिवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। दोपहर 11.42 पर पहला झटका महसूस हुआ। जो लगभग 20 सेकंड तक रहा। भूकंप के झटके लगने से दफ्तरों और घरों में दीवार हिलने लगी। कुर्सी-टेबल पर रखे सामान तथा बर्तन भरभराकर नीचे गिर गए।
कलेक्ट्रेट में बैठक के दौरान जैसे ही कंपन महसूस हुआ वैसे ही कलेक्टर व सांसद समेत सभी अधिकारी-कर्मचारी सभाकक्ष छोड़कर बाहर निकल आए।
इसी तरह जिले के मैहर, अमरपाटन, नागौद, रामनगर, उचेहरा, जैतवारा, चित्रकूट, मझगवां में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। यहां पर रेक्टर स्केल में 1.3 मैग्नीट्यूड की तीव्रता दर्ज की गई है। 40 सेकंड के भीतर 3 बार धरती हिली।