आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स से खेलने वाले ऑलराउंडर राहुल तेवतिया ने 29 नवंबर मंगेतर रिद्धि पन्नू के साथ शादी के बंधन में बंध गए। उन्होंने सोशल मीडिया पर शादी की फोटोज भी शेयर की हैं। समारोह में कई क्रिकेटर्स भी शामिल हुए। इसमें युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा, ऋषभ पंत और नीतीश राणा जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।
छक्के लगाने के लिए जाने जाते हैं तेवतिया
राहुल तेवतिया को छक्के लगाने के लिए जाना जाता है। आईपीएल के 13वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स से खेलते हुए राहुल ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ एक ओवर में पांच गगनचुंबी छक्के जड़े थे। इस मैच के बाद से ही वह सुर्खियों में आए थे। उनकी इस पारी की बदौलत राजस्थान ने 224 रन के लक्ष्य को तीन गेंद रहते हासिल कर लिया था। तेवतिया ने 31 गेंदों पर 53 रन की पारी खेली थी।
आरआर इस साल तेवतिया को रिटेन नहीं करेगी
राहुल आईपीएल 15वें सीजन में राजस्थान की ओर से खेलते हुए नहीं दिखेंगे। उन्हें इस साल रिटेन नहीं किया जा सकता है। अगले साल मेगा ऑक्शन होना है और तेवतिया ऑक्शन में उतर सकते हैं। पिछले सीजन फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिटेन किया था। राहुल ने पिछले सीजन में 14 मैचों में 155 रन बनाए थे। वहीं, 2020 में 42.50 की औसत और 139.34 की स्ट्राइक रेट से 255 रन बनाए थे। 2021 सीजन में तेवतिया ने आठ विकेट भी लिए थे।
2014 सीजन से आईपीएल में किया था डेब्यू
राहुल ने 2014 में आईपीएल में डेब्यू किया था। वह अब तक इस लीग में तीन टीमों से खेल चुके हैं। 2014 में राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें खरीदा था। इसके बाद 2017 में किंग्स इलेवन पंजाब ने उन्हें खरीदा और उस टीम से खेलने लगे। तेवतिया ने दो साल दिल्ली कैपिटल्स के लिए भी खेला। 2020 में एकबार फिर राजस्थान ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया। वह हरियाणा से फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलते हैं।
टीम इंडिया में भी हुए शामिल
इस साल की शुरुआत तेवतिया के लिए अच्छी खबर लेकर आई। उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के स्क्वॉड में शामिल किया गया था। हालांकि, फिटनेस कारणों से वह नहीं खेल पाए और उनका डेब्यू नहीं हो पाया था। अब नई टीम से अच्छा प्रदर्शन कर वह टीम इंडिया में फिर से जगह हासिल करने की कोशिश करेंगे।