राजसमंद। राजस्थान के मेवाड़ इलाके में पुलिसकर्मियों ने अपने दिवंगत साथी की बेटियों की शादी में 2 लाख 121 रुपये का कन्यादान कर बड़ा दिल दिखाया है। इनके साथी हेड कांस्टेबल मांगीलाल सरगरा कैंसर से पीड़ित थे। रविवार को मांगीलाल की दो बेटियों की शादियां थी। लेकिन बेटियों की शादी से 6 दिन पहले उनके पिता मांगीलाल कैंसर से जिंदगी जंग हार गए। रविवार शाम को शादी हुई तो उनके पिता के साथियों ने 2 लाख 121 रुपये इकट्‌ठा कर कन्यादान किया। यह देखकर दोनों बहनें भी अपने आंसू नहीं रोक पाईं। जानकारी के अनुसार कैंसर पीड़ित हेड कॉन्स्टेबल मांगीलाल सरगरा कांकरोली थाने में तैनात थे। उनकी बेटी ममता और कविता की 28 नवंबर को शादी तय थी। पूरा परिवार शादियों की तैयारी में जुटा था। लेकिन मांगीलाल की मौत हो गई। परिवार में खुशी का माहौल गम में बदल गया। 28 नवंबर को देसूरी में सादगी भरे समारोह में बेटियों ममता और कविता ने फेरे लिए।
  खुशी के मौके से पहले साथी की मौत से कांकारोली पुलिस थाने का स्टाफ भी सहम गया। लेकिन उन्होंने खुद का संभालते हुये पीड़ित परिवार की खुशियां लौटाने की ठानी। कांकरोली थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक जसवंतसिंह, कांस्टेबल दिनेश कुमार, अरविंद कुमार, जीत राम और लीलादेवी शादी में पहुंचे। उन्होंने 2 लाख 121 रुपये का कन्यादान दिया। कांकरोली थाना प्रभारी योगेन्द्र व्यास ने बताया कि मुंह के कैंसर के चलते फरवरी से मांगीलाल सरगरा छुट्टी पर चल रहे थे। उनकी बेटी की शादी में कन्यादान कर थाने के स्टाफ ने अपना कर्तव्य निभाया है। कांकरोली थाने में करीब 45 लोगों का स्टाफ है। सभी सहमत हुए कि मांगीलाल की बेटियों की शादी में उन्हें कन्यादान करना चाहिए। किसी पर कोई दबाव नहीं था। थाने के सभी पुलिसकमियों ने अपनी श्रद्धा अनुसार सहयोग राशि दी और 2 लाख 121 रुपये एकत्र किये।