बिलासपुर। सदर बाजार में मंगलवार की शाम बाइक में सवार दो युवकों ने छात्रा को टक्कर मारकर गले से सोने की चेन लूट ली। भीड़ के बीच भगाने में अड़चन होने पर लुटेरे अपनी बाइक छोड़ गए। छात्रा ने इसकी शिकायत कोतवाली थाने में की है। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर लुटेरों की तलाश कर रही है।
सिरगिट्टी क्षेत्र के अन्न्पूर्णा कालोनी में रहने वाली अनामिका बेरिया(19) छात्रा हैं। मंगलवार की शाम वे अपनी मां सुनीता के साथ खरीदारी के लिए आई थीं। सदर बाजार में खरीदारी के बाद वे अपनी स्कूटी निकाल रही थीं। इसी बीच बाइक सवार एक युवक ने उन्हें पैर से मार दिया। इससे वे हड़बड़ा गईं। बाइक में पीछे बैठे युवक ने अनामिका के गले से सोने की चेन छीन ली।
इसके बाद बाइक सवार युवक वहां से भागने लगे। छात्रा के शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने बाइक सवार को पकड़ने के लिए दौड़े। भीड़ के बीच तेजी से बाइक नहीं चला पाने पर लुटेरों ने बाइक वहीं छोड़ दी। इसके बाद भाग निकले। लूट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बाइक जब्त कर ली है। बाइक में नंबर प्लेट नहीं है। ऐसे में पुलिस चेसिस नंबर के आधार पर बाइक मालिक की पहचान कर लुटेरों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।