लंदन : ब्रिटेन की कंजर्वेटिव पार्टी सात मई को होने वाले आम चुनाव में भारतीय मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए हिंदी गीतों का सहारा ले रही है.
ब्रिटेन में मौजूदा गठबंधन सरकार के मुखिया प्रधानमंत्री डेविड कैमरन के नेतृत्व वाली पार्टी ने अपने प्रतीकात्मक नीले रंग से जोड़कर ‘नीला है आसमां’ गाने के साथ इस खास प्रचार अभियान की शुरुआत की.
गाने की धुन के जरिए भारतीय समुदाय को ब्रिटिश प्रधानमंत्री से जुड़ने के लिए आकर्षित किया जा रहा है. कंजर्वेटिव फ्रेंड्स ऑफ इंडिया (सीएफआई) ने एक बयान में बताया कि इस चुनाव में कंजर्वेटिव पार्टी से सबसे ज्यादा ब्रिटिश भारतीय चुनाव में हैं.
ब्रिटेन के चुनाव में वोटरों को लुभाने के लिए बॉलीवुड के गाने!
आपके विचार
पाठको की राय