नई दिल्ली । बिहार विधानसभा परिसर में मंगलवार को शराब की बोतल मिलने के बाद सदन में बवाल मच गया। भोजनावकाश के बाद विधानसभा परिसर में शराब की खाली बोतल का मसला उठा। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस पूरे मामले पर सरकार पर आरोप लगाया। विपक्ष लगातार सीएम नीतीश कुमार से जवाब चाह रहा था। इसी बीच मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें इसके बारे में जानकारी नहीं है। शराब की बोतल मिले इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। इस मामले में अब डीजीपी और मुख्य सचिव को जांच करने का आदेश दे दिया गया है। मुख्यमंत्री ने सदन में माना कि विधानसभा परिसर में शराब की बोतलें मिलना गंभीर मामला है। तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा अदभुत! बिहार विधानसभा परिसर के अंदर में शराब की बोतलें बरामद। अभी शीतकालीन सत्र चल रहा है। सीएम के चेंबर से मात्र चंद कदम की दूरी पर विभिन्न ब्रांड की शराब ही शराब उपलब्ध। कड़ी सुरक्षा के बीच चालू सत्र में ही विधानसभा में शराब मिल रही है, शेष बिहार की आप बस कल्पना कीजिए! शर्मनाक! आरजेडी विधायक सुधाकर सिंह ने कहा कि ये कोई आश्चर्य की बात नहीं है। आप देख सकते हैं बिहार विधानसभा जो अतिसुरक्षित इलाका है, जहां परिंदा भी पर नहीं मार सकता है वहां से शराब की दर्जनों खाली बोतलें मिल रही हैं। ये साबित करता है कि यहां के लोग पीते हैं, पिलाते हैं और बेचते हैं, इसलिए बिहार में शराब कही बंदी नहीं है। ये तो सत्तारूढ़ दल की फंडिंग का सबसे बड़ा हथियार है शराबबंदी, पूरे बिहार में शराबबंदी कहीं सफल नहीं है।
विधानसभा परिसर में शराब की बोतल मिलने के बाद बवाल
आपके विचार
पाठको की राय