ज्यादातर फ्रेंचाइजी ने रिटेन खिलाड़ियों को लेकर अपनी लिस्ट बना ली है, लेकिन अभी तक उसका उजागर नहीं किया है। इस बार राइट टू मैच कार्ड के ऑप्शन को भी हटा दिया गया है।आईपीएल 2022 को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस बार मेगा ऑक्शन होने वाला है। यानी फ्रेंचाइजी के पास ज्यादा से ज्यादा चार खिलाड़ियों को रिटेन करने की इजाजत होगी। बाकी सभी खिलाड़ी ऑक्शन में उतरेंगे। इस बार राइट टू मैच कार्ड के ऑप्शन को भी हटा दिया गया है।
दो नई टीमों को ऑक्शन में उतरे खिलाड़ियों में से तीन-तीन खिलाड़ियों को चुनने की इजाजत दी जाएगी। इसके बाद मेगा ऑक्शऩ होगा। लीग के 15वें संस्करण के लिए रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट देने की आखिरी तारीख आज है। वहीं दो नई टीमें एक दिसंबर से 25 दिसंबर के बीच तीन खिलाड़ियों को चुनेंगी।ज्यादातर फ्रेंचाइजी ने रिटेन खिलाड़ियों को लेकर अपनी लिस्ट बना ली है, लेकिन अभी तक उसका उजागर नहीं किया है। आईपीएल गवर्निंग काउंसिल और बीसीसीआई आज सभी टीमों की स्थिति बता देगा। मेगा ऑक्शन इस बार भारत में ही जनवरी के पहले हफ्ते में होगा।