भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर में खेला गया पहला टेस्ट मैच बेहद रोमांचक अंदाज में खत्म हुआ। दोनों टीमों के बीच आखिरी दिन तक जीत-हार के लिए जद्दोजहद हुई लेकिन अंत में मैच बराबरी पर खत्म हुआ। हालांकि मैच भारत की मुट्ठी में था और उसे जीत के लिए आठ ओवर में सिर्फ एक विकेट की दरकार थी लेकिन एजाज पटेल और रचिन रविंद्र ने मिलकर 52 गेंदों का सामना किया और 10 रन की अटूट साझेदारी करते हुए कोई विकेट नहीं गिरने दिया।

मैच के बाद ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न ने भारत की रणनीति और सवाल उठाए। उन्होंने अजिंक्य रहाणे द्वारा आखिरी दिन नई गेंद लेने में देरी पर हैरानी जताई। आखिरी दिन नई गेंद 81वें ओवर में उपलब्ध हो गई थी लेकिन भारत ने तीन ओवर तक पुरानी गेंद से ही गेंदबाजी की और फिर 84वें ओवर में नई गेंद ली। 52 वर्षीय वॉर्न भारत के इस फैसले से हैरान दिखे।

वॉर्न ने मैच के बाद ट्वीट किया, 'बहुत हैरानी की बात है कि भारत ने नई गेंद को तब नहीं लिया जब वह उपलब्ध थी !!! अजीब बात है कि वे अभी भी पुरानी गेंद का इस्तेमाल कर रहे हैं जबकि रोशनी और ओवर तेजी से खत्म हो रहे हैं !!!!!! विचार?वह यहीं नहीं रुके और इसके बाद एक और ट्वीट किया और कहा, 'यह मैच का टर्निंग पॉइंट हो सकता था। कुछ ऐसा जिसने कीवियों को हार के मुंह से निकलने में मदद की। उन्होंने कहा, 'अगर चार ओवर की गेंदबाजी पुरानी की जगह नई गेंद से होती तो शायद कुछ बड़ा बदलाव हो सकता था और भारत की जीत हो सकती थी।'