कानपुर । भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी स्पिनर आर अश्विन ने यहां के ग्रीन पार्क मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट मैच के अंतिम दिन एक अहम रिकार्ड अपने नाम किया है। अश्विन अब भारत की ओर से सबसे अधिक विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गये हैं। अश्विन ने इस मामले में दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह को पीछे छोड़ा है। अश्विन ने न्यूजीलैंड के टॉम लैथम को आउट करने के साथ ही अपना 418 वां विकेट लिया। वहीं हरभजन के नाम  103 टेस्ट मैचों में 417 विकेट हैं।
भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने में नंबर एक पर स्पिनर अनिल कुंबले हैं। कुंबले ने 132 टेस्ट मैचों में 29.65 की औसत से 619 विकेट लिए हैं। महान ऑलराउंडर कपिल देव इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं। कपिल ने 131 टेस्ट मैचों में 29.64 की औसत से 434 विकेट लिए हैं। वहीं अब तीसरे नंबर पर अश्विन आ गये हैं। अश्विन ने अबतक 80 टेस्ट मैचों में 24.53 की औसत से 418 विकेट लिए हैं। इस दौरान इस गेंदबाज ने 30 बार पारी में पांच विकेट  लिए हैं।
अगर बल्लेबाजी रिकॉर्ड की बात करें, तो उन्होंने अबतक 113 टेस्ट पारियों में 27.82 की औसत से 2755 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने पांच शतक और 11 अर्धशतक बनाये हैं।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज
1    अनिल कुंबले: 132 मैच, 619 विकेट
2    कपिल देव: 131 मैच, 434 विकेट
3    रविचंद्रन अश्विन: 80 मैच, 418 विकेट*
4    हरभजन सिंह: 103 मैच, 417 विकेट
5    ईशांत शर्मा: 105 मैच, 311 विकेट ।