लखनऊ । उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर नित नए राजनीतिक समीकरण बन-बिगड़ रहे हैं। एक ओर सूबे में सत्तारूढ़ भाजपा सत्ता में वापसी के लिए सारे जतन कर रही है तो वहीं विपक्ष एकजुट होकर भाजपा को चुनौती देने की रणनीति बना रहा है। इसी क्रम में रविवार को भीम आर्मी के मुखिया चन्द्रशेखर रावण ने समाजवादी पार्टी के प्रमुख एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात की।
इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच 2022 में होने वाले विधान सभा चुनाव को लेकर मंथन हुआ। माना जा रहा है कि, विधान सभा चुनाव में सियासी जमीन तलाशने की फिराक में चन्द्र शेखर विधान सभा चुनाव लड़ सकते है। याद हो कि कुछ दिन पहले ही आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष और भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद ने ऐलान किया था कि वह अकेले उत्तर प्रदेश की सभी 403 विधानसभा सीटों पर चुनाव मैदान में उतरेंगे। लेकिन कुछ ही दिन बाद पार्टी के सुर बदलने लगे हैं। अब बहुजन समाज पार्टी या फिर समाजवादी पार्टी के साथ चुनावी मैदान में उतरने को आजाद समाज पार्टी भी तैयार हो रही है। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के साथ भी आजाद समाज पार्टी हाथ मिला सकती है। कुछ दिन पहले ही ओमप्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव की पार्टी से गठबंधन कर लिया है। अब यह दोनों नेता साथ मिलकर चुनावी मंच भी साझा कर चुके हैं और रथ पर सवार भी हो चुके हैं। वहीं आम आदमी पार्टी भी समाजवादी पार्टी द्वारा बनाये जा रहे महागठबंधन में शामिल हो सकती है। सपा का रालोद के साथ तालमेल को लेकर बातचीत पहले ही लगभग फाइनल हो चुकी है।
भीम आर्मी चन्द्रशेखर रावण ने की सपा मुखिया अखिलेश यादव से मुलाकात
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय