जयपुर । सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग तथा कारागार मंत्री टीकाराम जूली ने हल्दीना में राजऋषि भर्तृहरि मत्स्य विश्वविद्यालय के परिसर में सीसी रोड, स्पोट्र्स कॉम्पलेक्स एवं संविधान उद्यान के शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आमजन को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षा विकास की पहली सीढी है और इससे ही सभ्य समाज का विकास संभव है।
उन्होंने कहा कि इस विश्वविद्यालय के खुलने से शिक्षा के विकास के साथ-साथ क्षेत्र में रोजगार के अवसरों का सृजन होगा। विश्वविद्यालय के परिसर में स्पोट्र्स कॉम्पलेक्स की स्थापना से खेल प्रतिभाओं को बढावा मिलेगा। साथ ही स्पोट्र्स कॉम्पलेक्स प्रतिभावान खिलाडियों को राष्ट्रीय एवं अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभाओं के प्रदर्शन के अवसर प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के लिए 10.25 करोड रूपये की स्वीकृति जारी कर दी गई एवं अनुमानित 25 करोड के विकास कार्यों की स्वीकृति प्रक्रियाधीन है। इस अवसर पर उन्होंने विश्वविद्यालय के अधिकारी, कर्मचारी एवं आमजन को संविधान के मूल कर्तव्यों के निर्वहन करने की शपथ दिलाई। उन्होंने विश्वविद्यालय में मूलभूत सुविधाओं के निरन्तर विस्तार के लिए सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय परिसर में संविधान पार्क बनने से सभी विद्यार्थी को हमारे गौरवशाली संविधान की मूल भावनाओं को जानने का अवसर मिलेगा। उन्होंने इस विश्वविद्यालय को एक विशाल वट वृक्ष की उपमा देते हुए कहा कि इसकी जडे निकलती रहेगी और इससे अनेक वृक्ष तैयार होते रहेंगे। उन्होंने कहा कि जिले के विद्यार्थियों के लिए यह एक ऐसी सौगात है जो पीढी दर पीढी शिक्षा का लाभ पहुंचाती रहेगी। उन्होंने कहा कि जल्द ही विश्वविद्यालय की रोड कनेक्टिविटी को रामगढ और लक्ष्मणगढ ब्लॉक से जोडा जाएगा तथा शीघ्र ही मालाखेडा मुख्यालय से विश्वविद्यालय परिसर तक सडक का निर्माण शुरू कराया जाएगा।
विकास की पहली सीढी-जूली
आपके विचार
पाठको की राय