जयपुर । अतिरिक्त मुख्य सचिव माइंस, पेट्रोलियम एवं एनर्जी डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि बंशीपहाड़पुर क्षेत्र के बी ब्लॉक के 30 प्लाटों में से 28 प्लॉटों की नीलामी में राज्य सरकार को रिजर्व दरों से करीब करीब 20 गुणा अधिक राशि मिली है। उन्होंने बताया कि प्लॉट नंबर 13 में किसी के बोली नहीं लगाने और प्लॉट नंबर 26 में एक ही बोली दाता होने से इन दोनों प्लॉटों की दुबारा नीलामी की जाएगी। एसीएस डॉ. अग्रवाल ने बताया कि माइंस विभाग ने बंशी पहाडपुर क्षेत्र में 10 नवंबर से 39 खनन प्लॉटों की ई नीलामी शुरु की है।
उन्होंने बताया कि नीलामी की यह प्रक्रिया भारत सरकार के पोर्टल एमएसटीसी के माध्यम से की जा रही है। डॉ. अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रयासों से ही बंशीपहाड़पुर जैसे अतिसंवेदनशील क्षेत्र में वैध खनन की राह प्रशस्त हो सकी है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राम मंदिर सहित देश भर में बंशी पहाड़पुर के गुलाबी और लाल पत्थर की मांग को देखते हुए यहां हो रहे अवैध खनन को रोककर वैध खनन की अनुमति के लिए सभी संभावित प्रयास करने के निर्देश देने के साथ ही स्वयं के स्तर पर प्रयास किए और गहलोत के प्रयासों से ही वन्यजीव अभयारण्य क्षेत्र से बाहर करने और वन भूमि के डायवर्जन की अनुमति प्राप्त हो सकी। इस पत्थर की राम मंदिर निर्माण में भी मांग को देखते हुए इस इलाके में वैध माइंनिग करवाना राज्य सरकार के लिए संवेदनशील रहा है। माइंस एवं पेट्रोलियम मंत्री प्रमोद जैन भाया ने बताया कि बंशीपहाड़पुर के बी ब्लॉक की ई नीलामी के प्रति रेस्पांस को देखते हुए विभाग उत्साहित है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि ए ब्लॉक के 9 प्लॉटों की भी ई नीलामी में राज्य सरकार को अच्छा राजस्व मिलने की संभावना है। एसीएस डॉ. अग्रवाल ने बताया कि 10, 11, 12, 16, 17, 18 और 23 को प्रतिदिन 4-4 खनन प्लॉटों की ई-पोर्टल के माध्यम से नीलामी की गई वहीं 24 नवंबर को दो प्लॉटों की नीलामी की गई। उन्होंने बताया कि बी ब्लॉक का प्लॉट नंबर 29 सर्वाधिक 14 करोड़ 60 लाख में नीलाम हुआ है जबकि इस प्लॉट की आरक्षित दर 16 लाख 16 हजार रु. थी। उन्होंने बताया कि पहले चरण के 30 प्लॉटों की नीलामी में खनन प्लॉट संख्या 11 आरक्षित राशि 20 लाख 91 हजार 250 के विरुद्ध 10 करोड़ 36 लाख रुपए में आक्शन हुआ है। इसी तरह से प्लॉट संख्या 16 7 करोड़ 75 लाख में व प्लॉट नंबर 4, 12 और 14 भी चार-चार करोड़ रुपए से अधिक में ऑक्शन हुए हैं।
पोर्टल के माध्यम से की जा रही है नीलामी की प्रक्रिया-सुबोध
आपके विचार
पाठको की राय