'कुंडली भाग्य' फेम संजय गगवानी ने अपनी मंगेतर पूनम प्रीत संग शादी कर ली है। दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी सामने गई हैं।

टीवी सीरियलकुंडली भाग्यफेम अभिनेता संजय गगनानी अपनी मंगेतर पूनम प्रीत के साथ शादी के बंधन में बंध चुके हैं। पूनम ने सीरियलनामकरणमें काम किया है। सोशल मीडिया पर कपल की शादी की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं। संजय और पूनम ने दिल्ली के एक रिजॉर्ट में रॉयल अंदाज में शादी की, जहां पर बीते कुछ दिनों से उनकी रस्में भी चल रही थीं। इससे पहले कपल ने दिल्ली के एक गुरुद्वारे में आनंद-कानन रीति रिवाज से भी शादी रचाई। कपल की शादी मेंकुंडली भाग्यसीरियल के कई स्टार नजर आए, जो अब सोशल मीडिया पर शादी के तस्वीरें शेयर कर रहे हैं।

कुंडली भाग्यमें सृष्टि का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस अंजुम फकीह ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें सीरियल के कुछ स्टार कपल के साथ पोज देते नजर रहे हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अंजुम ने कपल को शादी की बधाई भी दी है। उन्होंने कैप्शन में लिखा है, ‘शादी की बहुत-बहुत मुबारकबाद तुम दोनों को, दोनों को जिंदगी भर साथ निभाने और बिना किसी फिल्टर के प्यार करने की शुभकामनाएं। ढेर सारा प्यार।इन तस्वीरों पर अब सेलेब्स संजय और पूनम को बधाई दे रहे हैं।

इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि संजय गगनानी अपनी शादी के लिए गोल्डन कलर की शेरवानी में काफी हैंडसम लग रहे हैं, जिसके साथ अभिनेता ने गले में व्हाइट और गोल्डन मोटियों की माला पहनी हुई है। वहीं, पूनम मैरून कलर के लहंगे काफी सुंदर लग रही हैं। इस दौरान उन्होंने अपने माथे पर मैचिंग दुपट्टा लिया हुआ है, जो उनकी सुंदरता को बड़ा रहा है।

इससे पहले सोशल मीडिया पर संजय गगनानी और पूनम प्रीत की हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें भी सामने आई हैं। दोनों की हल्दी और संगीत सेरेमनी 27 नवंबर को आयोजित की गई थी, जिसमें कपल ने मिलकर खूब धमाल मचाया था। इतना ही नहीं, शादी की रस्मों से पहले संजय और पूनम ने एक पूल पार्टी भी की थी, जिसमें कपल रोमांटिक होता हुआ देखा गया था।

संजय गगनानी और पूनम प्रीत काफी सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। दोनों ने साल 2018 में सगाई भी रचा ली थी। पूनम प्रीत ने शादी की रस्में शुरू होने से पहले एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने सभी का आशीर्वाद मांगते हुए लिखा था, ‘सभी का आशीर्वाद लेने के साथ, हमने शादी की सेरेमनी की शुरुआत की।