मुंबई : शेयर बाजार में पांच दिनों से जारी गिरावट का सिलसिला आज थम गया। पूंजीगत सामान, फार्मा और बैंकिंग शेयरों में लिवाली समर्थन से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 214 अंक ऊपर 27,890.13 अंक पर बंद हुआ। यमन में सउदी अरब द्वारा सैनिक अभियान खत्म करने से बाजार की धारणा में सुधार आया।
ब्रोकरों ने कहा कि वित्त मंत्री अरुण जेटली के जीएसटी संबंधी बयान का भी बाजार की धारणा पर सकारात्मक असर पड़ा। जेटली ने कहा है कि जीएसटी विधेयक संसद के चालू सत्र में पारित करा लिया जाएगा।
तीस शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 151 अंक ऊपर खुला। हालांकि मानसून कमजोर रहने के अनुमान से यह नकारात्मक दायरे में आ गया और दिन के निचले स्तर 27,385.48 अंक को छू गया। अंतिम एक घंटे में लिवाली बढ़ने से सेंसेक्स 214.19 अंक उपर 27,890.13 अंक पर बंद हुआ।
इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 51.95 अंक की बढ़त को लेकर 8,400 के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर गया और 8,429.70 अंक पर बंद हुआ। कारोबारियों ने कहा कि यमन में सउदी अरब की ओर से सैनिक कार्रवाई बंद किए जाने एवं विदेशी बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट का भी बाजार पर सकारात्मक असर पड़ा।