कानपुर । भारतीय टीम ने ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेले जा रहे पहले क्रिकेट टेस्ट मैच में मेहमान टीम न्यूजीलैंड को जीत के लिए 284 रनों का लक्ष्य दिया है। इसका पीछा करते हुए कीवी टीम ने चौथे दिन का खेल समाप्त होने के समय तक अपनी दूसरी पारी में एक विकेट के नुकसान पर केवल चार रन ही बनाये थे। लक्ष्य का पीछा करते हुए कीवी पारी की शुरूआत खराब रही और टीम ने तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर ही अपना विकेट गंवा लिया। विल यंग अश्विन की गेंद पर 2 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। टॉम लेथम दो और समरविली शून्य पर खेल रहे थे।
इससे पहले भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी सात विकेट पर 234 रनों पर घोषित कर दी थी। भारतीय टीम ने पहली पारी में 345 जबकि न्यूजीलैंड ने पहली पारी मे 296 रन बनाये थे। इस प्रकार पहली पारी के आधार पर भारतीय टीम को 49 रनों की बढ़त हासिल थी। भारतीय टीम की ओर से जहां पहली पारी में श्रेयस अय्यर ने शतक लगाया था वही कीवी टीम की ओर से टॉम लैथम के 95 रन की शानदार पारी खेली थी।
वहीं दूसरी पारी में भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल दूसरे ही ओवर में एक रन बनाकर पवेलियन लौट गये। उनके जोड़ीदार मयंक अग्रवाल भी 17 रन ही बना पाये। चेतेश्वर पुजारा 22 और कप्तान आजिंग्य रहाणे 4 रन बनाकर आउट हुए। रहाणे पहली पारी की तरह ही दूसरी पारी में भी नाकाम रहे। इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने अपना अर्धशतक पूरा किया और अक्षर पटेल के साथ साझेदारी निभाई। साहा ने 61 रन बनाए तो वहीं अक्षर ने 28 रन की पारी खेली।
श्रेयस अय्यर ने दूसरी पारी में भी अच्छी बल्लेबाजी कर 65 रन बनाये। वह साउथी की गेंद पर टॉम ब्लंडेल के हाथों कैच आउट हो गए। अश्विन 5 चौकों की मदद से 32 रन बनाकर जेमीसन की गेंद पर बोल्ड हुए। वहीं ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा दूसरी पारी में खाता खोले बिना ही पेवेलियन लौट गये। वहीं तीसरे दिन भारतीय टीम के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कीवी टीम को पहली पारी में 296 रनों पर समेट कर दिया था। भारत की ओर से स्पिनर अक्षर पटेल ने पांच विकेट लिए। अक्षर ने दूसरे सत्र में अच्छी गेंदबाजी करते हुए कीवी टीम को दबाव में ला दिया था। उन्होंने आखिरी सत्र में भी दो विकेट लिये। इसके अलावा अनुभवी तेज गेंदबाज उमेश यादव ने मेहमान टीम के कप्तान केन विलियमसन को शुरुआत में ही आउट कर दिया था।
रोमांचक मोड़ पर पहुंचा भारत- न्यूजीलैंड मैच
आपके विचार
पाठको की राय