कानपुर । टीम इंडिया के स्पिनर अक्षर पटेल ने मेहमान टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले क्रिकेट टेस्ट मैच में शानदार गेंदबाजी कर पांच विकेट लिए। अक्षर ने इस मैच में केवल एक गलती कर दी जिसे पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर ने पकड़ लिया। जब भी कोई गेंदबाज टेस्ट में पांच विकेट लेता है तो वो गेंद को अपने पास रख लेता है और उस पर तारीख लिखने के साथ ही हस्ताक्षर भी करता है पर अक्षर ने गलती से गलत तारीख लिख दी जिस पर जाफर ने ट्वीट कर इस स्पिनर की हंसी उड़ायी। जाफर ने गेंद को पकड़े हुए ही अक्षर की तस्वीर पोस्ट की और लिखा, अक्षर ने आज एक ही गलती की और गेंद पर मैच की गलत तारीख लिख दी। वहीं अक्षर ने कहा कि यह गलती उन्होंने नहीं, बल्कि उनके करीबी दोस्त सूर्यकुमार यादव ने की थी क्योंकि सूर्यकुमार से ही उन्होंने तारीख पूछी थी।
जब अक्षर ने गेंद पर लिखी गलत तारीख, जाफर ने हंसी उड़ायी
आपके विचार
पाठको की राय