एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा की अपकमिंग एक्शन फिल्म 'योद्धा' की शूटिंग शुरू हो गई है। इस बात की जानकारी सिद्धार्थ ने खुद फिल्म के सेट से अपनी फोटो शेयर कर दी है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, " 'योद्धा' की शूटिंग शुरू हुई।" सागर अम्ब्रे और पुष्कर ओझा की जोड़ी द्वारा निर्देशित 'योद्धा' 11 नवंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। इस फिल्म को करन जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस और शशांक खेतान के 'मेंटर डिसिप्लिन फिल्म्स' के तहत निर्मित किया जा रहा है। कुछ दिन पहले फिल्म से सिद्धार्थ का फर्स्ट लुक पोस्टर भी रिलीज किया गया था। जल्द ही इस फिल्म की फीमेल लीड की घोषणा की जाएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिशा पाटनी और राशि खन्ना दोनों में से कोई फिल्म में सिद्धार्थ के अपोजिट नजर आ सकती हैं।
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने 'योद्धा' की शूटिंग की शुरू
आपके विचार
पाठको की राय