जयपुर । वन पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी ने जोधपुर के सर्किट हाउस में विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। चौधरी ने बैठक में वन भूमि पर हो रहे अतिक्रमण रोकने पर विशेष जोर देते हुए अधिकारियों को अतिक्रमण रोकने के स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हर हालत में वन भूमि को बचाना है। उन्होंने मंडोर व अन्य क्षेत्रों की वन भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को रोकने के निर्देश दिए।
उन्होंने वन भूमि क्षेत्र में अवैध खनन रोकने के भी निर्देश दिए तथा कहा कि लगातार विभाग की टीमे निगरानी रखे व ऐसा पाये जाने की जानंकारी मिले तो जिला प्रशासन व पुलिस का सहयोग लेकर कार्यवाही करे। वन मंत्री ने वन भूमि से अवैध पेड़ कटाई के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जहां भी अवैध पेड़ काटने की जानकारी मिले उसे रोके व कार्यवाही करे। वन क्षेत्रों के पेड़ो की सुरक्षा करना विभाग की जिम्मेदारी बनती है। वन मंत्री ने बर्ड फ्लू व बाहर से आने वाले पक्षियों के मरने व अब तक की स्थिति व कार्यवाही के बारे में जानकारी लेते हुए कहा कि विभाग पूरी तरह सतर्क रहकर कार्य करें। वन मंत्री ने हरिणों व अन्य जानवरों के शिकार की घटनाओं की जानकारी लेते हुए कहा कि जहां भी शिकार की घटना की जानकारी मिले, मौके से सूचना मिलते ही पहुंचे, शिकारी को पकडने व उसके विरूद्ध कार्यवाही करे। उन्होंने दुर्घटना में घायल होने वाले हिरणों के भी समय पर इलाज करवाने के भी निर्देश दिए।