नई दिल्ली: 'बिग बॉस 15' (Bigg Boss 15) में इस वक्त मनोरंजन का डोज देने के लिए कई कंटेस्टेंट की वाइल्ड कार्ड एंट्री करवाई गई है और इनमें से एक नाम है रश्मि देसाई (Rashami Desai) का. एक्ट्रेस का घर में जाते ही प्यार का कनेक्शन शुरू हो गया और एक कंटेस्टेंट के साथ उनका नाम जुड़ने लगा यहां तक कि करण ने तो उन्हें भाभी तक कह दिया.
रश्मि ने की उमर की तारीफ
बिग बॉस की पूर्व प्रतियोगी रश्मि देसाई (Rashami Desai) ने बिग बॉस 15 में आते ही कई घरवालों के चेहरे से नकाब उठाए. उन्होंने हर घरवालों को उनकी गेम के बारे में भी बताया. एक तरफ जहां रश्मि देसाई (Rashami Desai) ने तेजरन यानी की तेजस्वी और करण की क्लास लगाती हुईं दिखाई दीं, तो वहीं दूसरी तरफ वो उमर रियाज (Umar Riaz) के बदले गेम से काफी खुश नजर आईं और उन्होंने आकर उमर के गेम की तारीफ की. रश्मि देसाई को देखकर उमर रियाज काफी खुश नजर आए. लेकिन इन दोनों से अधिक जो खुश हुए वो हैं इन दोनों के फैंस.
रश्मि और उमर की दोस्ती
उमर रियाज (Umar Riaz) और रश्मि देसाई (Rashami Desai) पहले से ही काफी अच्छे दोस्त हैं और दोनों के फैंस शुरुआत से ही असल जिंदगी में इन दोनों का बॉन्ड देखने के लिए बहुत ही उत्साहित हैं. दरअसल रश्मि देसाई उमर के भाई और बिग बॉस 13 के पहले रनर-अप आसिम रियाज की काफी अच्छी दोस्त हैं. सीजन की शुरुआत में तो दोनों के बीच काफी झगड़े हुए, लेकिन सीजन के खत्म होने तक दोनों के बीच काफी गहरी दोस्ती हो गई जो आज भी कायम है. आसिम के द्वारा ही उमर से भी रश्मि की दोस्ती हुई.
करण ने बुलाया भाभी
रश्मि देसाई (Rashami Desai) के घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री के रूप में आने के बाद करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश को खुश दिखे ही, लेकिन इसी के साथ उमर रियाज (Umar Riaz) के चेहरे पर भी रश्मि को देखने के बाद एक बड़ी सी मुस्कुराहट आ गई. करण और तेजस्वी का उमर को रश्मि के नाम से टीज करते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में करण उमर को छेड़ते हुए कह रहे हैं कि उन्होंने इससे पहले उमर को बिग बॉस के घर में इतना खुश कभी नहीं देखा है. जिसका जवाब देते हुए उमर ने कहा, 'मैं इसलिए खुश हूं क्योंकि अब तक जो भी घर में आया है वो शमिता का दोस्त था. लेकिन अब कोई तो ऐसा आया है जिसे मैं जानता हूं'. उमर की बात सुनने के बाद करण ने कहा ऐसी ही भाभी मांगी थी मैंने.