हापुड़। अगर आपके पास एटीएम या क्रेडिट कार्ड है और आप उससे खरीदारी करते हैं, खास तौर पर शराब की दुकान पर तो आपको सावधान रहने की जरुरत है। जी हां, उत्तर प्रदेश के हापुड़ जनपद में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो एटीएम का क्लोन बनाकर लोगों के रुपए हड़प लेते थे। अब तक करीब 25 लाख रुपए ये आरोपी लोगों के एटीएम और क्रेडिट कार्ड का क्लोन बनाकर एकाउंट से निकाल चुके हैं। पुलिस ने राजेश, मनोज, नीरज और आदिल नाम के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस को इनके कब्जे से 13 एटीएम क्लोन कार्ड, लैपटॉप, स्केनर मशीन, 6 मोबाइल फोन के अलावा 22 हजार रुपए की नकदी भी बरामद हुई है।
हापुड़एसपी दीपक भूकर ने खुलासा करते हुए बताया कि बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में स्थित एक शराब की दुकान पर राजेश, मनोज और नीरज सेल्समैन की नौकरी करते थे और शराब की दुकान पर आने वाले ग्राहकों के एटीएम या क्रेडिट कार्ड का स्कैनर मशीन से डाटा कॉपी कर लेते थे। साथ ही ग्राहक द्वारा पीओएस मशीन में डाले जा रहे पासवर्ड को भी नोट कर लेते थे। जिसके बाद यह अपने साथी आदिल को डाटा उपलब्ध करा देते थे। आदिल लैपटॉप में सॉफ्टवेयर की मदद से स्कैन किए गए डाटा के जरिए क्लोन कार्ड तैयार कर देता था। जिसके बाद यह सभी मिलकर अकाउंट से रुपए निकाल लेते थे। एसपी के मुताबिक आसपास के जनपदों सहित हापुड़ में ये लोग अब तक करीब 25 लाख रुपए सैकड़ों लोगों के अकाउंट से हड़प चुके हैं। पुलिस इनके गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश कर रही है। यह चारों आरोपी पीलीभीत, हरदोई और गौतम बुध नगर के रहने वाले हैं और शातिर तरीके से यह अपने काम को अंजाम देते थे। कुछ दिन पहले ही बाबूगढ़ थाने में एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी कि बाबूगढ़ के नेशनल हाईवे पर स्थित शराब की दुकान से उसने शराब खरीदी थी। जिसके कुछ दिन बाद उसके एटीएम से 25 हज़ार से अधिक की रकम निकाल ली गई थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की तो सेल्समैन के रूप में कार्ड का क्लोन बनाकर रुपए हड़पने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हो गया।