बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर में थाना खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के रानीवाला चौक के पास एक अधेड़ मजदूर की चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि 2 दिन पूर्व मृतक पवन का आरोपियों से मामूली विवाद हुआ था, जिसके बाद कुछ लोगों ने पवन की चाकुओं से गोदकर बीच सड़क पर हत्या कर दी। प्राप्त जानकारी बताया जा रहा है कि मृतक पवन मजदूरी करके अपने घर वापस लौट रहा था, उसी दौरान आरोपियों ने पकड़ कर पवन के पेट में एक के बाद एक कई वार करते हुए चाकू भोंक दिए। इसके बाद गंभीर हालत में स्थानीय लोगों ने पवन को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन डॉक्टरों ने पवन को मृत घोषित कर दिया है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फ़िलहाल घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। वहीं हत्यारों की तलाश के लिए एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने पुलिस की तीन टीमें गठित कर दी हैं और जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने का पुलिस दावा कर रही है। इस मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि 2 दिन पूर्व मामूली विवाद हुआ था, जिसके बाद मृतक पवन कुमार के ऊपर चाकू से हमला किया गया। पवन की उपचार के दौरान मौत हो गई। आरोपियों की तलाश जारी है और पुलिस की तीन टीमें गठित कर दबिश दी जा रही है।
अधेड़ मजदूर की चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या
आपके विचार
पाठको की राय