भोपाल । अगले महीने पांच दिसंबर से भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस और महामना एक्सप्रेस समेत पांच ट्रेनों के लिए सामान्य टिकट मिलने लगेंगे। इसकी तैयारी रेलवे ने कर ली है। रेलवे ने इन पांच ट्रेनों की सूची भी जारी कर दी है। भोपाल, रानी कमलापति, संत हिरदाराम नगर, इटारसी और बीना समेत अन्य स्टेशनों से गुजरने वाली बाकी की मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों में भी दिसंबर माह के अंत तक सामान्य टिकट की बिक्री जल्द शुरू करने की संभावना है। रेलवे धीरे-धीरे सभी ट्रेनों में कोरोना संक्रमण से पहले की तरह सामान्य टिकट को बहाल करने जा रहा है। इसी के तहत भोपाल, रानी कमलापति रेलवे स्टेशन और संत हिरदाराम नगर स्टेशन से गुजरने वाली 20 से अधिक ट्रेनों में सामान्य के टिकट बेचे जाने की तैयारी की है। अभी इन ट्रेनों में कोरोना के बाद से सामान्य टिकटों पर यात्रा प्रतिबंधित है। कोरोना संक्रमण को लेकर लगाई गई बंदिशों में राज्य शासन द्वारा हाल ही में छूट दी है। इसके बाद भोपाल रेल मंडल ने प्लेटफार्म टिकट के दाम घटाकर 10 रुपये कर दिए हैं। यह दाम 50 रुपये तक बढ़ा दिए थे। अब ट्रेनों में भी कोरोना बंदिशों को धीरे-धीरे खत्म किया जा रहा है। रेलवे ने ट्रेनों में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सामान्य टिकट की बिक्री रिजर्वेशन प्रणाली के तहत करनी शुरू कर दी थी। जिन ट्रेनों के निर्धारित कोचों में पांच दिसंबर से सामान्य टिकट पर कर सफर सकेंगे उनमें ट्रेन 22163 भोपाल-खजुराहो महामना एक्सप्रेस में 01 सामान्य श्रेणी (डी—1) व 02 एसएलआर ( डीएल—1 व डीएल—2) अनारक्षित कोच निर्धारित किये गए हैं। गाड़ी संख्या 14814 भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस में 02 सामान्य श्रेणी (डी—2 एवं डी—3) एवं 02 एसएलआर (डीएल—1 & डीएल—6) अनारक्षित कोच निर्धारित किये गए हैं। गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस में 02 सामान्य श्रेणी (डी—4 & डी—5) एवं 02 एसएलआर (डीएल—1 & डीएल—2) अनारक्षित कोच निर्धारित किये गए हैं। 19324 भोपाल-डा आंबेडकर नगर एक्सप्रेस में 05 सामान्य श्रेणी (डी—11 से डी—15 तक) एवं 02 एसएलआर (डीएल—1 व डीएल—2) अनारक्षित कोच निर्धारित किये गए हैं। गाड़ी संख्या 19340 भोपाल-दाहोद एक्सप्रेस में 05 सामान्य श्रेणी (डी—11 से डी—15 तक) एवं 02 एसएलआर/डी (डीएल—1 व डीएल—2) अनारक्षित कोच निर्धारित किये गए हैं। जिन ट्रेनों के निर्धारित कोचों में पहले से सामान्य टिकट व एमएसटी मान्य है उनमें गाड़ी संख्या 02051/02052 अधारताल-हबीबगंज-अधारताल इंटरसिटी स्पेशल में 02 सामान्य श्रेणी (डी—5 एवं डी—6) तथा 01 एसएलआर एवं 01 एसएलआरडी (डीएल—1 एवं डीएल—2) अनारक्षित श्रेणी कोच निर्धारित है। गाड़ी संख्या 01161/01162 भोपाल-दमोह-भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस स्पेशल में 02 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी (डी—0 एवं डी—11 तथा डीएल—1 एवं डीएल—2) अनारक्षित कोच निर्धारित है। गाड़ी संख्या 01271/01272 इटारसी-भोपाल-इटारसी (वाया जबलपुर-कटनी मुड़वारा-बीना) एक्सप्रेस स्पेशल में 04 चार सामान्य श्रेणी (डी—6, डी—7, डी—8, डी—9 ) तथा 02 एसएलआरडी (डीएल—1 एवं डीएल—2) अनारक्षित कोच निर्धारित है। गाड़ी संख्या 04197 भोपाल-ग्वालियर एक्सप्रेस स्पेशल में 04 चार सामान्य श्रेणी (डी—6, डी—7, डी—8, डी—9) तथा 02 एसएलआरडी (डीएल—1 एवं डीएल—2) अनारक्षित कोच निर्धारित है। गाड़ी संख्या 01117 इटारसी-प्रयागराज छिवकी एक्सप्रेस स्पेशल में 04 चार सामान्य श्रेणी (डी—6, डी—7, डी—8, डी—9 ) तथा 02 एसएलआरडी (डीएल—1 एवं डीएल—2) अनारक्षित कोच निर्धारित है।
अगले महीने से पांच ट्रेनों में सामान्य टिकट पर कर सकेंगे यात्रा
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय