पटना । पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र के चौक शिकारपुर में शनिवार की सुबह अज्ञात दो अपराधियों ने घर में सोए 24 वर्षीय युवक रविंद्र कुमार उर्फ हंटर के सिर में गोली मारकर हत्या कर दिया l हत्या के बाद दोनों अपराधी आराम से चलते बने l हत्या का कारण प्रेम प्रसंग बताया जा रहा हैl सूचना पाकर पहुंची चौक थाना पुलिस छानबीन कर रही हैl
मृतक के भाई जितेंद्र मिस्त्री ने बताया कि छोटा भाई रविंदर उर्फ हंटर कपड़ा सिलाई कर जीविकोपार्जन करता था l रात में देर तक काम करने के कारण वह सुबह घर के बाहर वाले कमरे में सोया हुआ थाl भाई जितेंद्र मिस्त्री सुबह 6:30 बजे घर से रानीपुर काम के लिए निकल गयाl लगभग 8:00 बजे पिता ओमकारनाथ मिस्त्री बेटा रविंदर को सब्जी खरीदने के लिए पैसे देकर काम पर चले गएl परिवार के अन्य लोग ऊपरी मंजिल पर सोए हुए थेl लगभग 8:15 बजे की संख्या में घुसे अपराधियों ने 24 वर्षीय रविंदर उर्फ हंटर के सिर में ऑटोमेटिक पिस्तौल से दो तीन गोली मार कर हत्या कर दिया l गोली की आवाज किसी ने नहीं सुनी l
होली में भी युवक के साथ हुई थी मारपीट
परिवार के लोगों की मानें तो मारने वाले युवक चौक थाना क्षेत्र के कालीस्थान के रहने वाले हैं l होली में भी उन लोगों ने रविंदर उर्फ हंटर के साथ मारपीट किया था और जान मारने की धमकी दी थी l परिवार वालों की मानें तो युवक का किसी लड़की से प्रेम चल रहा था l वह अक्सर लड़की से मोबाइल पर बात करता था l युवक की गोली मारे जाने की सूचना पाकर चौक थाना के दारोगा परितोष कुमार सिंह घटनास्थल पहुंचकर छानबीन कर रहे हैं l घर के आगे काफी संख्या में लोग तमाशबीन बने हैं l हत्या को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं l