खंडवा : खंडवा के घोघलगांव में ओंकारेश्वर डूब प्रभावितों का जल सत्याग्रह दसवें दिन भी जारी है। आंदोलनकारी पिछले दस दिनों से पानी में खड़े होकर बांध में 191 मीटर तक पानी भरे जाने का विरोध कर रहे हैं। साथ ही पुनर्वास, उचित मुआवजा और जमीन के बदले जमीन की मांग पर अड़े हुए हैं। लागातार पानी में रहने के कारण लोगों के पैर जख्मी होने लगे हैं। वहीं कई लोगों को बुखार की शिकायत भी होने लगी है, लेकिन लोग लोकगीत गाकर सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाने में लगे हुए हैं। इस आंदोलन में महिलाएं भी बढ़चढ़कर हिस्सा ले रही हैं, लेकिन सरकार की तरफ से कोई भी आंदोलकारियों से बातचीत करने नहीं पहुंचा।