जयपुर । स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के मापदंड को लेकर नगर निगम हैरिजेट की महापौर श्रीमती मुनेश गुर्जर की अध्यक्षता में कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में महापौर ने शहर की सफाई व्यवस्था पर अंसतोष जताते हुए अधिकारियों से कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था को और कैसे बेहतर बना सकते हैं। इस बार स्वच्छ सर्वेक्षण में पीछे रहने के कारणों पर मंथन करना होगा।
उन्होंने कहा हमें स्वच्छ सर्वेक्षण .2022 में बेहतर प्रदर्शन के लिए अभी से जुटना होगा। इसके लिए सभी को मिलकर काम करना चाहिए। नगर निगम हैरिटेज में संसाधनों की कोई कमी नहीं है, फिर भी किसी को कोई परेशानी हो तो सीधे उनसे संपर्क कर सकते हैं। इस पर स्वच्छ 2022 के संबंध में किए जाने वाले कार्यों के के बारे विस्तृत कार्य योजना की जानकारी दी गई। कार्यशाला में आयुक्त अवधेश मीना ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में सभी को साथ लेकर बेहतर काम करेंगे और जयपुर हैरिटेज को टॉप टेन में लाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने समस्त स्वास्थ्य निरीक्षकों को निर्देश दिए कि अपने-अपने जोन में सफाई व्यवस्था को सुधारने के लिए ईमानदारी और लगन से काम करेंगे। उन्होंने बताया कि नगर निगम हैरिटेज में 4700 सफाई कर्मचारी काम कर रहे हैं और संसाधनों की कोई कमी नहीं हैं। उन्होंने कहा कि फरवरी में इनवेस्टर समिट होगी, जिसमें देश-विदेश के उद्योग प्रतिनिधि आएंगे, इसलिए शहर स्वच्छ रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने समस्त जोन उपायुक्तों को निर्देश दिए कि फील्ड में निकलकर सफाई व्यवस्था को जायजा लें। उन्होंने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में अच्छा काम करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा। कार्यशाला में अतिरिक्त आयुक्त सत्तार खान, उपायुक्त आशीष कुमार ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में अभी से जुटकर पूरी ईमानदारी से काम करने का आव्हान किया।