हैदराबाद। भारतीय टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा ने कहा कि वह दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी की रैंकिंग बरकरार रखने के लिए हर संभव प्रयास करेंगी।
सानिया की अगुआई में भारतीय टीम ने फेड कप 2015 ग्रुप दो एशिया ओसियाना टूर्नामेंट में फिलीपींस को हराकर ग्रुप एक में जगह बनाई। सानिया शनिवार को युगल मुकाबले में उतरीं और उन्होंने भारत की फिलीपींस पर 2-1 की जीत में अहम भूमिका निभाई।
जीत के बाद सानिया ने कहा- "काश मैं भविष्य बता पाती, लेकिन ऐसा नहीं है, इसलिए मैं इसे (नंबर एक रैंकिंग) जितना अधिक संभव हो अपने पास रखने के लिए हर संभव प्रयास करूंगी। मेरे लिए नंबर एक खिलाड़ी के रूप में हैदराबाद में आकर खेलना शानदार है। नंबर एक बनने के बाद यह मेरा पहला टूर्नामेंट है।
यह मेरे लिए शानदार है। निश्चित तौर पर यह आसान नहीं था क्योंकि हम घरेलू सरजमीं पर खेल रहे थे और हम पर दबाव था। मैं क्लेकोर्ट पर खेल रही थी। मुझे यहां दूधिया रोशनी में खेलना पड़ा जो मुश्किल था। यह पूरी तरह से अलग हालात थे। आपको इससे बार- बार सामंजस्य बैठाना होता है।"
सानिया ने कहा कि इन युवा लड़कियों अंकिता रैना और प्रार्थना ठोंबरे के साथ खेलना शानदार रहा। वे सभी काफी अच्छा टेनिस खेल रही हैं। उनके सामने सिर्फ आगे बढ़ने का रास्ता है। प्रत्येक वर्ष उनमें सुधार हो रहा है। अगले कुछ वर्षों में हमें विश्व ग्रुप (फेड कप) में जगह बनाने की उम्मीद है।
सानिया मिर्जा ने कहा नंबर वन बने रहने के लिए कड़ी मेहनत करूगी
आपके विचार
पाठको की राय