सागर के खुरई के संतकबर दास वार्ड में सूने मकान में सेंध लगाकर चोर सोने-चांदी के जेवरात और नकद रुपए लेकर फरार हो गए। वारदात के समय परिवार शादी समारोह में शामिल होने के लिए भोपाल गया था। लौटकर घर आया तो वारदात सामने आई। मामले में फरियादी ने पुलिस थाने में शिकायत की है।

सूचना के अनुसार रामनरेश पुत्र हरिशंकर राय निवासी संतकबर दास वार्ड शहनाई गार्डन के पास खुरई 19 नवंबर को परिवार के साथ शादी समारोह में शामिल होने के लिए भोपाल गए थे। इस दौरान उनके मकान में ताला लगा हुआ था। सूना मकान होने का फायदा उठाकर चोर ताला तोड़कर अंदर घुसे। घर में रखी अलमारी का लॉकर तोड़ा। उसमें रखे सोने के पानचाली, 2 कान के झाले रिंग वाले, एक जोड़ी झाला, दो अंगूठी, 50 सिक्के चांदी के, तीन जोड़ी पायल और नकद 25 हजार रुपए लेकर फरार हो गए।

परिवार शादी से लौटकर घर गया तो ताला टूटा था और घर में सामान फैला पड़ा था। मामले में पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है। वहीं शुक्रवार को एफएसएल टीम ने वारदातस्थल पर पहुंचकर मौके से फिंगर प्रिंट और बदमाशों से जुड़े अन्य साक्ष्य जुटाए हैं। मामले में पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है।