बेंगलुरु : मुंबई इंडियन्स और रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के बीच आइपीएल मैच के दौरान तब अजीबोगरीब नजारा देखने को मिला जब कीरोन पोलार्ड ने वेस्टइंडीज के अपने साथी क्रिस गेल के साथ झडप के बाद अपने मुंह पर टेप लगा दिया. मुंबई के पोलार्ड और गेल के बीच आरसीबी की पारी के तीसरे ओवर के दौरान मैदान पर झडप हुई थी.

इसमें इंग्लैंड के अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ और भारत के विनीत कुलकर्णी को हस्तक्षेप करना पडा. उन्होंने पोलार्ड को आगाह किया था. इससे नाराज पोलार्ड टीम के डगआउट में गये और उन्होंने मैदानी अंपायरों के व्यवहार पर नाखुशी जताने के लिये अपने मुंह पर सेलो टेप लगा दिया.

पोलार्ड के इस अजीबोगरीब व्यवहार को कैमरों में जल्द ही कैद कर दिया गया. उनका चित्र बडी स्क्रीन पर भी दिखाया गया. इससे मुंबई इंडियन्स के उनके कोचिंग स्टाफ में शामिल रिकी पोंटिंग और रोबिन सिंह भी मुस्कराने लगे.