जयपुर । अतिरिक्त मुख्य सचिव माइंस एवं पेट्रोलियम व चेयरमैन आरएसजीएल डॉ. सुबोध अग्रवाल ने राजस्थान स्टेट गैस लि. की वार्षिक साधारण सभा में सदस्योंं को पहलीबार लाभांश देने की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि यह निर्णय सचिवालय में आयोजित आरएसजीएल की एजीएम में लिया गया। आरएसजीएल द्वारा सदस्यों को 65 लाख रुपए लाभांश के रुप में दिए जाएंगे।
एसीएस माइंस एवं चेयरमैन आरएसजीएल डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि आरएसजीएल का वित्तीय वर्ष 2020-21 के दौरान करीब 54 करोड़ 35 लाख रुपए का वार्षिक टर्न ओवर रहा है। कोविड जैसी विपरीत परिस्थितियों में आरएसजीएल बेहतरीन परिणाम देते हुए लगभग 15 करोड़ 72 लाख रु. का कर पूर्व लाभ अर्जित किया है। उन्होंने बताया कि आरएसजीएल 11 करोड़ 85 लाख के शुद्ध लाभ में रही है। राजस्थान स्टेट गैस लि. के प्रबंध संचालक मोहन सिंह ने बताया कि कोरोना लाकडाउन जैसी विपरीत परिस्थितियों के बावजूद आरएसजीएल ने टीम भावना से कार्य करते हुए व्यावसायिक दक्षता का परिचय देते हुएलाभ में बढ़ोतरी की है। उन्होंने बताया के कोटा में घरेलू गैस कनेक्शन जारी करने के काम में और तेजी लाई जा रही है।