ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट कप्तान टिम पेन ने मानसिक स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए क्रिकेट से अनिश्चितकालीन ब्रेक लेने का फैसला किया। अब वह अगले महीने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली एशेज सीरीज में भी नहीं खेल पाएंगे। उनके मैनेजर जेम्स हेंडरसन ने पुष्टि करते हुए कहा, मानसिक स्वास्थ्य की वजह से टिम पेन ने क्रिकेट से अऩिश्चितकालीन के लिए ब्रेक लिया है। इससे पहले पेन इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच से पूर्व घरेलू किकेट के तहत तस्मानिया के लिए एक मैच खेलने वाले थे लेकिन ब्रेक का फैसला लेने के बाद वह अब नहीं खेल पाएंगे।

टिम पेन ने मानसिक स्वास्थ्य को ध्यान देते हुए क्रिकेट से अऩिश्चितकाल के लिए ब्रेक ले लिया है इसकी पुष्टि उनके मैनेजर जेम्स हेंडरसन ने की। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, टिम पेन मानसिक स्वास्थ्य की वजह के क्रिकेट से अऩिश्चितकालीन ब्रेक पर जा रहे हैंहम उनकी और पत्नी बोनी के लिए बेहद चिंतित हैं और इस समय कोई और टिप्पणी नहीं करेंगे। टिम ने साल 2016 में बोनी के साथ शादी की थी और उनके दो बच्चे भी हैं।