रायपुर । जिले के तीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) में सीजेरियन डिलीवरी की सुविधाएं जल्द शुरू करने की तैयारी है। इसमें आरंग, अभनपुर और आयुर्वेद कालेज स्थित सीएचसी में आपरेशन थिएटर तैयार कर लिया गया है। सप्ताह भर में यहां सेवाएं शुरू कर दी जाएंगी। इधर बिरगांव, खरोरा, तिल्दा और अभनपुर में प्रसव के लिए सीजेरियन डिलीवरी की सुविधाएं दी जा रही हैं।
जिला स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक गर्भस्थ महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सेवाओं का विस्तार किया जा रहा है, ताकि उन्हें घर के करीब ही प्रसव से संबंधित सभी तरह की सुविधाएं मिल सकें। अभी तक प्रसव के दौरान स्थिति खराब होने या आपरेशन की जरूरत पड़ने पर पीड़िता को बड़े सेंटरों में रेफर किया जा रहा था, लेकिन इस तरह की सुविधाएं शुरू होने के बाद गर्भवतियों को काफी राहत मिलेगी।
एक हफ्ते में शुरू करेंगे
जिले के तीन सीएचसी में सीजेरियर डिलीवरी की सुविधाएं शुरू करेंगे। सभी तैयारी हो चुकी है। सप्ताह भर के भीतर लोगों को सेवाएं मिलेंगी। बिरगांव, खरोरा, तिल्दा और धरसींवा केंद्र में तो ये सुविधाएं मिल भी रही हैं।