श्रीनगर। भारतीय सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी के भींबर गली गांव में एक पाकिस्तानी आतंकवादी को मार गिराया। भारतीय सेना ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। पीआरओ जम्मू ने कहा, "25 नवंबर, 2021 की रात को, पाकिस्तानी आतंकवादी ने भीमबेर गली सेक्टर (जम्मू-कश्मीर) में एलओसी पर घुसपैठ की कोशिश की। अलर्ट भारतीय सेना के जवानों ने घुसपैठ की कोशिश को सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया और एक पाकिस्तानी आतंकवादी को मार गिराया गया।" हथियार और गोला बारूद के साथ आतंकवादी का शव बरामद किया गया है। आगे की जांच की जा रही है।