जबलपुर : शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने हरिद्वार में हरकी पौड़ी पर गैर हिंदुओं के प्रवेश को वर्जित किए जाने के बारे में भाजपा सांसद योगी आदित्यनाथ के बयान का समर्थन किया हैं. नरसिंहपुर पहुंचे शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने योगी के सुर में सुर मिलाते हुए कहा है कि वह भी इस बात से सहमत हैं.
महंत आदित्यनाथ ने कहा था कि हरकी पौड़ी की पवित्रता और सुरक्षा की दृष्टि से यहां गैर-हिंदुओं के प्रवेश को प्रतिबंधित कर देना चाहिए. आदित्यानाथ ने कहा कि हरकी पौड़ी पर गैर हिंदुओं का प्रवेश इस प्राचीन तीर्थस्थल के लिए सुरक्षा और शुद्धता के हिसाब से उचित नहीं है. इसको रोकने के लिए संतों, तीर्थ पुरोहितों और हिंदू संगठनों को आगे आना चाहिए.
इसी के बाद शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती का यह बयान सामने आया हैं. उन्होंने कहा कि गैर हिंदुओं के हरकी पौड़ी पर जाने पर पाबंदी पहले से है, जिसे देखते हुए हिंदुओं के अलावा किसी और संप्रदाय के लोगों को वहां जाने पर रोकने की बात कही जा रही हैं. शंकराचार्य ने कहा कि हरकी पौड़ी के लिये अंग्रेजों के समय से सिर्फ हिंदुओं के ही जाने का कानून है, जो सही है.
हरकी पौड़ी विवाद, शंकराचार्य ने किया योगी आदित्यनाथ का समर्थन
आपके विचार
पाठको की राय