लखनऊ । तीनों कृषि कानून वापसी की घोषणा के बाद अब विपक्ष भाजपा को दूसरे हथियारों के जरिए घायल करने की तैयारी में है। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी ने ऐलान किया है कि यदि यूपी में उनकी पार्टी की सरकार बनी तो किसान आन्दोलन के दौरान ‘शहीद’ हुए किसानों के परिजनों वह 25-25 लाख रुपए की आर्थिक मदद देगी। सपा मुखिया एवं उप्र के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार को ट्वीट करके इसकी जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट किया कि किसान का जीवन अनमोल होता है क्योंकि वो ‘अन्य’ के जीवन के लिए ‘अन्न’ उगाता है। हम वचन देते हैं कि 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार आते ही किसान आंदोलन के शहीदों को 25 लाख की ‘किसान शहादत सम्मान राशि’ दी जाएगी।