फैन पेज पर शेयर की गई इन तस्वीरों में शाह परिवार पीले रंग के कपड़ों में नजर रहा है। सभी काफी खुश हैं और साथ में फोटोज क्लिक करवा रहे हैं। रुपाली गांगुली ने एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वो बा और डॉली नजर रहे हैं।छोटे पर्दे पर आजकल एक 40 प्लस लवस्टोरी लोगों को काफी पसंद रही है, ये स्टोरी है अनुज और अनुपमा की। उम्र के 40 से ज्यादा बसंत देख चुका ये जोड़ा दर्शकों का फेवरेट बन गया है। सीरियल अनुपमा का हर फैन अब इन्हें एक होते देखना चाहता है। और आपको ये खुशखबरी जल्द ही मिलने वाली है। जी हां शो में अनुज और अनुपमा की जल्द शादी होने वाली है। सीरियल के सेट से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिन्हें देखकर फैंस को लग रहा है कि ये अनुपमा और अनुज की हल्दी सेरेमनी की फोटोज हैं।

जल्द होने वाली है अनुज-अनुपमा की शादी

हाल ही में बापूजी ने अनुपमा के दिल में अनुज के लिए प्यार जगाया है। उन्होंने अनुपमा से अनुज को अपने दिल में आने देने के लिए कहा। उसे राधा कृष्ण के प्रेम का उदाहरण भी देते हैं। अब अनुपमा के दिल में भी अनुज के लिए प्यार पनपता नजर रहा है। वो याद करती है कि अनुज उसे कितने प्यार से देखता था। अनुपमा अपने स्पेशल दोस्त के लिए केक भी बना कर ले जाती हैं। लेकिन अब सेट से जो तस्वीरें सामने आई हैं उनमें तो नजारा कुछ और ही है। क्योंकि इन तस्वीरों में हंसी खुशी पूरा शाह परिवार पीले कपड़ों में नजर रहा है।

सेट से लीक हुईं हल्दी की तस्वीरें

फैन पेज पर शेयर की गई इन तस्वीरों में शाह परिवार पीले रंग के कपड़ों में नजर रहा है। सभी काफी खुश हैं और साथ में फोटोज क्लिक करवा रहे हैं। रुपाली गांगुली ने एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वो बा और डॉली नजर रहे हैं। तो वहीं एक तस्वीर में बा और बापूजी ने फ्रेम पकड़ा हुआ है उस फ्रेम में सभी लोग दिख रहे हैं।