पटना । नीतीश सरकार की शराबबंदी कानून की सख्ती के बाद भी शराब पीने वाले मान नहीं रहे। राजधानी पटना में पुलिस ने एक कोकाकोला एजेंसी में दबिश देकर शराब पार्टी कर रहे सात लोगों काे गिरफ्तार किया है। वहां से 17 बोतल शराब भी बरामद की है। जानकारी के अनुसार दीघा थाना क्षेत्र में स्थित बीजेपी नेता की कोका कोला एजेंसी में पुलिस ने रेड की। भाजपा नेता वार्ड पार्षद का पति बताया जाता है। बताया जाता है कि आरोपित एजेंसी संचालक वहां से फरार होने में सफल रहा। 

दीघा थानेदार राजेश कुमार सिन्हा ने बताया कि वरीय अधिकारियों से सूचना मिली थी कि कोका कोला एजेंसी में शराब पार्टी की जा रही है। इसके बाद छापेमारी की गई तो वहां से मैनेजर समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया गया। एजेंसी मालिक फरार हो गया।