भोपाल : प्रदेश में खनिज संपदा की खोज के लिए खनिज साधन मंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह की उपस्थिति में मध्यप्रदेश राज्य खनिज निगम तथा मिनरल एक्सप्लोरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड के मध्य एमओयू का निष्पादन बुधवार को हुआ। मंत्री श्री सिंह ने बताया कि भारत सरकार की मिनी रत्न कम्पनी एम.ई.सी.एल. के साथ एमओयू होने से प्रदेश में खनिज सम्पदा की खोज एवं दोहन में तीव्रता आयेगी और प्रदेश के राजस्व में वृद्धि होगी।
एमओयू पर हस्ताक्षर के दौरान प्रमुख सचिव खनिज साधन श्री सुखबीर सिंह, अध्यक्ष सह-प्रबंध संचालक एम.ई.सी.एल., संचालक भौमिकी तथा खनिकर्म, कार्यपालक संचालक म.प्र. राज्य खनिज निगम और अधीक्षण भौमिकीविद् भौमिकी तथा खनिकर्म उपस्थित थे।