भोपाल : जनसम्पर्क एवं ऊर्जा मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने प्रदेशवासियों को जन्माष्टमी के पर्व पर शुभकामनाएँ दी हैं। अपने संदेश में जनसम्पर्क मंत्री श्री शुक्ल ने कहा है कि भगवान श्रीकृष्ण का जीवन-दर्शन हमें न्याय के मार्ग पर चलने की सीख देता है। जनसम्पर्क मंत्री ने प्रदेशवासियों से न्याय के मार्ग पर चलते हुए प्रदेश के विकास के लिये नि:स्वार्थ भाव से कर्म किये जाने का आग्रह किया है।